In match number 74 of the Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls will lock horns with Patna Pirates at Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru on Wednesday (September 4). These two teams faced each other in their season opener and Bulls came out victorious by a small margin.Following their win over Tamil Thalaivas, Bengaluru Bulls went a rung up in the points table to fourth. With 7 wins in 13 games, Rohit Kumar-led side has secured 38 points. The hosts would be hoping to produce dominant performances at home and climb further in the ladder.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में बुधवार (4 सितंबर) को दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में रात 8.30 से खेला जाएगा।प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो बेंलगुरु 13 में से 7 मैच जीतकर 438 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पटना ने 11 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 19 अंकों के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है।बेंगलुरु की तरफ से पवन कुमार सेहरावत 13 मैचों में 148 रेड प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि महेंद्र सिंह 36 टैकल अंक ले चुके हैं। बात अगर पटना की करें, तो प्रदीप नरवाल 104 रेड अंक और जयदीप 30 टैकल प्वाइंट टीम के लिए जुटा चुके हैं
#ProKabaddiLeague2019 #BengaluruBulls #PatnaPirates #MatchPreview